धार्मिक महत्व
सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दौरान मेहंदी लगाना एक धार्मिक अनुष्ठान माना जाता है.
वैवाहिक जीवन
सावन में मेहंदी लगाने से दांपत्य जीवन में प्रेम, सामंजस्य और शांति बनी रहती है. यह वैवाहिक रिश्तों को मजबूत बनाता है.
अखंड सौभाग्य
मेहंदी को सौभाग्य और सोलह श्रृंगार का हिस्सा माना गया है. इसे लगाने से पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
शरीर को मिलती है ठंडक
सावन के उमस भरे मौसम में मेहंदी लगाने से हाथों को ठंडक मिलती है, जिससे शरीर और मन दोनों को शांति मिलती है.
तनाव
वैज्ञानिक रूप से मेहंदी की खुशबू और ठंडक तनाव और मानसिक थकान को दूर करने में मदद करती है.
त्वचा रोग
मेहंदी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे खुजली या फंगल संक्रमण को दूर करने में सहायक होते हैं.
सकारात्मक ऊर्जा
हाथों में मेहंदी लगाने से मन में उत्साह और सकारात्मक सोच बढ़ती है, जिससे जीवन में नई ऊर्जा आती है.