बीमार होने पर

अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं या शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हैं, तो सावन सोमवार का व्रत आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है.

गर्भवती महिलाएं

गर्भावस्था के दौरान शरीर को विशेष पोषण और ऊर्जा की जरूरत होती है. ऐसे में व्रत करना सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है.

मासिक धर्म

स्त्रियों को मासिक धर्म के दिनों में व्रत रखने से बचना चाहिए क्योंकि यह समय शारीरिक रूप से असुविधाजनक होता है.

कम उम्र के बच्चे

छोटे बच्चों की सेहत और पोषण के लिए नियमित भोजन जरूरी होता है. इसलिए उन्हें सावन के व्रत करने से बचाना चाहिए.

घर में मृत्यु होने पर

अगर घर में हाल ही में किसी की मृत्यु हुई है, तो उस शोक की अवधि में सावन के व्रत रखना वर्जित माना जाता है.

किसी की मृत्यु

अगर सावन के सोमवार के दिन ही किसी की मृत्यु होती है, तो उस दिन व्रत रखने से बचना चाहिए.

मांस-मदिरा का सेवन

अगर आपने सोमवार के दिन मांस या शराब का सेवन किया है, तो व्रत करना धार्मिक दृष्टि से दोषपूर्ण माना जाता है.