रक्षाबंधन
इस साल सावन पूर्णिमा पर रक्षाबंधन 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा, जो भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित सबसे पवित्र दिन है.
भद्रा काल
करीब चार साल बाद रक्षाबंधन ऐसे संयोग में आ रहा है जब भद्रा काल का कोई असर नहीं रहेगा, जिससे पूरे दिन राखी बांधना शुभ रहेगा.
9 अगस्त को भद्रा
पंचांग के अनुसार 9 अगस्त को भद्रा सूर्योदय से पहले ही खत्म हो जाएगी, जिससे कोई अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा.
शुभ मुहूर्त
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:47 बजे शुरू होकर दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा, इस दौरान भाई को राखी बांधना बेहद शुभ रहेगा.
कब बांधें
शास्त्रों के अनुसार दोपहर के बाद यानी अपराह्न काल में राखी बांधना अधिक फलदायी माना जाता है, इससे रिश्तों में मजबूती आती है.
कब न बांधें
धार्मिक मान्यता के अनुसार भद्रा काल में राखी बांधना वर्जित माना गया है, ऐसा करने से अशुभ फल प्राप्त हो सकते हैं.
रक्षा सूत्र
रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर बांधा गया रक्षा सूत्र न केवल भाई की रक्षा करता है, बल्कि उसे सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद भी देता है.
धार्मिक और सांस्कृतिक समरसता का पर्व
रक्षाबंधन केवल हिंदू धर्म ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी भाई-बहन के प्रेम, सुरक्षा और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है.