सावन की शुरुआत का धार्मिक महत्व

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, जिसकी शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है.

शिव-पार्वती विवाह की कथा

शिव पुराण के अनुसार, इसी महीने भोलेनाथ ने माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया था.

पूजा से मिलती है कृपा

भक्त इस महीने शिवलिंग पर पूजा सामग्री अर्पित कर भगवान शिव को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.

काले तिल का महत्व

शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि तिल की उत्पत्ति भगवान विष्णु के पसीने से हुई थी.

पितृ दोष से राहत

काले तिल चढ़ाने से पितृ दोष शांत होता है और पितरों की कृपा प्राप्त होती है.

शनि दोष से मुक्ति

शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने से शनि संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है.