गुप्त नवरात्रि 2026
शक्ति की साधना के बिना नवरात्रि अधूरी मानी जाती है. गुप्त नवरात्रि का समय ठंडी माघ ऋतु में आता है. यह समय तंत्र-मंत्र और गुप्त सिद्धियों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
गुप्त नवरात्रि की तिथि और अवधि
माघ माह की गुप्त नवरात्रि 19 जनवरी 2026 से शुरू होकर 27 जनवरी 2026 तक चलेगी.
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
घट स्थापना के लिए सबसे शुभ समय 19 जनवरी को सुबह 6:43 बजे से लेकर 10:24 बजे तक है.
अभिजीत मुहूर्त
पूजा के दौरान अभिजीत मुहूर्त 19 जनवरी को सुबह 11:53 बजे से 12:36 बजे तक रहेगा, जिसे बेहद शुभ माना जाता है.
महाविद्याओं की साधना
गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा और उनकी 10 महाविद्याओं की साधना करने से जीवन में आने वाली बाधाओं का नाश होता है.
गुप्त रूप में पूजा का महत्व
धार्मिक मान्यता है कि जितनी गुप्त और ध्यानपूर्वक पूजा की जाए, उसका परिणाम उतना ही अधिक प्रभावशाली और फलदायी होता है.
पूजा की तैयारी
पहले दिन स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहनें, पूजा स्थल को साफ करें और माता की मूर्ति या तस्वीर के सामने दीपक जलाएं.
पूजा सामग्री और विधि
फूल, अक्षत और अन्य सामग्री अर्पित करें. दुर्गा सप्तशती का पाठ करना अत्यंत फलदायी माना जाता है.
आरती और आशीर्वाद
पाठ के बाद मन में मां दुर्गा के मंत्र जाप करें और आरती करें. किसी भूल-चूक के लिए माता से माफी मांगें और आशीर्वाद प्राप्त करें.