वास्तु शास्त्र और लेन-देन से जुड़ी मान्यताएं
वास्तु शास्त्र में लेन-देन और वस्तुओं के आदान-प्रदान को लेकर कई नियम बताए गए हैं. मान्यता है कि कुछ व्यक्तिगत चीजें दूसरों के साथ साझा करने से जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
किन पर्सनल चीजों को शेयर नहीं करना चाहिए
वास्तु के अनुसार, कुछ वस्तुएं व्यक्ति की ऊर्जा और भाग्य से जुड़ी होती हैं. इन्हें साझा करने से सुख-शांति, रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है.
सगाई की अंगूठी
वास्तु मान्यताओं के अनुसार, सगाई की अंगूठी को कभी भी दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. यह प्रेम, विश्वास और मजबूत रिश्ते का प्रतीक मानी जाती है.
शादी का जोड़ा
विवाह के कपड़े जैसे साड़ी या लहंगा भी किसी और को पहनने के लिए नहीं देने चाहिए. ये वस्त्र व्यक्ति की भावनाओं और वैवाहिक ऊर्जा से जुड़े माने जाते हैं.
झाड़ू का महत्व
वास्तु शास्त्र में झाड़ू को धन और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसलिए अपने घर की झाड़ू किसी और को देना अशुभ माना जाता है.
हाथ की घड़ी
हाथ की घड़ी भी दूसरों को नहीं देनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से भाग्य पर नकारात्मक असर पड़ता है और समय से जुड़े कार्य प्रभावित हो सकते हैं.
ताला और चाबी
घर का ताला या उसकी चाबी किसी अन्य व्यक्ति को देना वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है. इससे आर्थिक नुकसान, चोरी या धन रुकने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.