मां काली की तस्वीर घर में रखनी चाहिए या नहीं?

बहुत से लोग मां काली की पूजा करते हैं, लेकिन अक्सर यह सवाल उठता है कि उनकी तस्वीर घर में लगाना सही है या नहीं. आइए जानते हैं इस बारे में मान्यताएं.

मां काली की तस्वीरों का महत्व

मां काली आदिशक्ति मानी जाती हैं. उनकी ऊर्जा बहुत प्रचंड और शक्तिशाली होती है, इसलिए उनकी तस्वीर साधारण देवी-देवताओं से अलग प्रभाव रखती है.

उग्र रूप की पहचान

मां काली की तस्वीरें आमतौर पर उनके रौद्र स्वरूप को दर्शाती हैं. इसमें वे गले में मुण्डमाला पहने, बाहर निकली जीभ और क्रोध से भरे चेहरे के साथ दिखाई देती हैं.

दस महाविद्याओं में स्थान

मां काली दस महाविद्याओं में से एक हैं. उनकी पूजा विशेष रूप से तंत्र और साधना से जुड़ी मानी जाती है.

रौद्र रूप की तस्वीरें क्यों नहीं रखी जातीं?

हिंदू धर्म में घर में ऐसे देवताओं की तस्वीर लगाने से बचने की सलाह दी जाती है, जिनका रूप अत्यधिक रौद्र हो.। इसका कारण यह है कि ऐसी तस्वीरें घर के वातावरण को भयभीत कर सकती हैं.

सौम्य रूप का अभाव

मां काली कभी भी सौम्य या शांत अवस्था में नहीं दिखाई देतीं. उनका क्रोधित रूप हमेशा धर्म की रक्षा और बुराइयों के नाश के लिए माना जाता है.