वास्तु में झाड़ू का महत्व
वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लक्ष्मी और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसका सही उपयोग घर में सुख और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है.
गलत उपयोग के नुकसान
झाड़ू को गलत दिशा में या लापरवाही से रखने पर अशुभता और दरिद्रता बढ़ने की मान्यता है.
साफ-सफाई का वास्तु संबंध
सफाई सिर्फ स्वच्छता नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का आधार मानी जाती है.
शाम को झाड़ू लगाने से बचें
सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है, क्योंकि इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा कम हो सकती है.
झाड़ू कहां न रखें
इसे कूड़ेदान या गंदे स्थान के पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, इसलिए झाड़ू हमेशा साफ और छिपी जगह रखें.
नोट
ये जानकारी पारंपरिक मान्यताओं पर आधारित है. मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें.`