गणेश पूजा में तुलसी वर्जित

गणेश जी की पूजा में दूर्वा, मोदक और लाल फूल चढ़ाए जाते हैं, लेकिन तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता.

तुलसी का महत्व

तुलसी को हिंदू धर्म में पवित्र माना गया है और यह भगवान विष्णु तथा श्रीकृष्ण को सबसे प्रिय है.

विवाह प्रस्ताव की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार तुलसी ने गणेश जी से विवाह का प्रस्ताव रखा था.

गणेश जी का ब्रह्मचर्य

गणेश जी ने जीवनभर ब्रह्मचर्य का पालन करने की इच्छा जताते हुए तुलसी का प्रस्ताव ठुकरा दिया.

तुलसी का शाप

अपमानित होकर तुलसी ने गणेश जी को शाप दिया, जिसके जवाब में गणेश जी ने भी तुलसी को पौधा बनने का श्राप दिया.

शाप का परिणाम

इसी कारण से गणेश जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित कर दिया गया और यह परंपरा आज तक कायम है.

गणेश जी की प्रिय चीजें

गणेश जी को दूर्वा, मोदक, लाल फूल (हिबिस्कस) और लड्डू सबसे प्रिय हैं, जिन्हें पूजा में चढ़ाया जाता है.

पूजा में क्या न करें

तुलसी के अलावा गणेश जी की पूजा में केतकी के फूल और तामसिक भोजन भी वर्जित माने गए हैं.