क्यों मनाते हैं छठ पर्व, कौन है छठी मैया, जानें

पौराणिक कथा के अनुसार, ब्रह्मा जी ने संतानों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए.

छह रूपों में विभाजन

मान्यता है कि जब प्रकृति देवी ने स्वयं को छह रूपों में विभाजित किया, तो उनके अलग-अलग रूपों से संसार में जीवन की रक्षा हुई.

सूर्यदेव की बहन

छठी मैया को भगवान सूर्यदेव की बहन माना जाता है और यही उनका विशेष स्थान है.

बच्चों की संरक्षक

छठी मैया विशेष रूप से बच्चों की रक्षा करने वाली देवी मानी जाती हैं.

शिशु जन्म के छठे दिन पूजा

नवजात शिशु के जन्म के छठे दिन माता की पूजा की जाती है, ताकि संतान सुख और स्वास्थ्य बना रहे.

पांडवों की कथा

एक पौराणिक कथा के अनुसार, पांडवों ने अपना राजपाट वापस पाने के लिए छठी मैया की कृपा प्राप्त की.

राजा-रानी की कहानी

पुरानी कहानियों में यह बताया गया है कि संतान सुख मिलने के लिए राजा-रानी भी छठी मैया की पूजा करते थे.

मार्कण्डेय पुराण में उल्लेख

मार्कण्डेय पुराण में छठी मैया को सर्वश्रेष्ठ मातृदेवी के रूप में वर्णित किया गया है.