सावन में सांप

सावन में सांप को देखना इसलिए भी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि नागदेवता को भगवान शिव के गले का आभूषण माना गया है.

शुभ संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन में सांप दिखना शुभ संकेत होता है. यह इस बात का प्रतीक है कि भगवान शिव आपसे प्रसन्न हैं.

सफेद सांप

सावन में यदि सफेद सांप दिख जाए तो यह संकेत करता है कि शिव की विशेष कृपा आप पर बरसने वाली है.

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में नाग या सांप दिखे तो इसे शिव दर्शन के समान माना जाता है.

शिव का नाम

सावन में अगर कहीं भी सांप दिख जाए तो डरने की बजाय शिव का नाम लें और हाथ जोड़कर प्रार्थना करें.

नाग पंचमी

सावन में नाग पंचमी का पर्व भी आता है. यह माह नागों और शिव की आराधना के लिए खास है.

पूर्वजों के आशीर्वाद

कुछ मान्यताओं के अनुसार, सावन में सांप दिखना पूर्वजों के आशीर्वाद का संकेत भी हो सकता है.

शिव के परम भक्त

सावन में सांप देखना यह भी दर्शाता है कि आप शिव के परम भक्त हैं और उन्होंने आपको आशीर्वाद दिया है.

Disclaimer:

यह स्टोरी केवल सामान्य जानकारियों पर आधारित है.