नारियल
शुभ कार्य से पहले नारियल फोड़ना केवल परंपरा नहीं बल्कि एक गहरा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है.
देवताओं का वास:
सनातन धर्म में नारियल में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है, इसलिए इसे किसी भी शुभ कार्य में अर्पित करना अत्यंत शुभ है.
त्रिनेत्र का प्रतीक:
नारियल पर बनी तीन आंखें भगवान शिव के त्रिनेत्र की तरह मानी जाती हैं, जो बुराई को नष्ट करने और सुरक्षा का प्रतीक हैं.
शुभ कार्य की शुरुआत:
किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले नारियल फोड़ने की परंपरा है, जिससे काम बिना बाधा पूरे होते हैं.
नकारात्मक ऊर्जा का नाश:
नारियल फोड़ने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर, व्यवसाय या समारोह में सकारात्मक वातावरण बनता है.
भगवान गणेश को प्रिय:
गणेश जी विघ्नहर्ता माने जाते हैं, इसलिए नारियल अर्पित करके उनके आशीर्वाद से सभी बाधाएं दूर होती हैं.
समर्पण का प्रतीक:
नारियल फोड़कर इसे भगवान को समर्पित करना बुरी चीजों को त्यागने और शुभ कार्य की ओर बढ़ने का प्रतीक है.
चंद्रमा का प्रतीक:
ज्योतिष के अनुसार नारियल को चंद्रमा का प्रतीक माना गया है, जो मन को शांति और स्थिरता प्रदान करता है.