खीर का भोग

सावन में चावल की खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि माता पार्वती ने पहली बार कैलाश पर शिव को यह खीर अर्पित की थी.

सूजी का हलवा

घी, मेवे और चीनी से बना सूजी का हलवा शिव को अत्यंत प्रिय है. इसे भोग के रूप में अर्पित करने से घर में समृद्धि आती है.

मालपुआ

मालपुआ को ब्रज में श्रीकृष्ण ने भगवान शिव को चढ़ाया था. तभी से यह सावन में शिव को प्रसन्न करने वाला एक प्रिय भोग माना गया है.

पंचामृत

दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना पंचामृत शिव-पूजन में पवित्र भोग माना जाता है.

ठंडाई

ठंडाई का भोग भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इसका सेवन और भोग दोनों ही मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं.

शकरकंद का हलवा

शिव को कंद-मूल प्रिय हैं, और सावन में शकरकंद का हलवा अर्पित करना विशेष फलदायी माना जाता है.

बेलपत्र और धतूरा

बेलपत्र शिव के तीन नेत्रों का प्रतीक है और धतूरा उनका प्रिय पुष्प है. सावन में इन्हें अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

संपूर्ण भोग अर्पण

यदि आप शिव को विशेष प्रसन्न करना चाहते हैं तो खीर, हलवा, मालपुआ, पंचामृत, ठंडाई, बेलपत्र और धतूरा मिलाकर संपूर्ण भोग अर्पित करें.