सावन में रुद्राभिषेक करने के फायदे

सावन में रुद्राभिषेक करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य लाभ, मानसिक शांति और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. यह पूजा आत्मा की शुद्धि और पूर्वजों की आत्मा की शांति में भी सहायक मानी जाती है.

आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति

सावन में रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति के जीवन में लक्ष्मी का वास होता है और घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

स्वास्थ्य में सुधार

पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करने से मानसिक तनाव कम होता है और रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है.

कर्मों का शुद्धिकरण

पूर्व जन्म या इस जन्म के पापों के प्रायश्चित के लिए रुद्राभिषेक को सबसे प्रभावशाली माना जाता है.

ग्रह दोषों से मुक्ति

शनि, राहु और केतु जैसे दुष्प्रभावी ग्रहों के प्रभाव को कम करने के लिए सावन में रुद्राभिषेक अत्यंत फलदायक होता है.

मोक्ष की प्राप्ति और आत्मा की शुद्धि

धार्मिक मान्यता है कि सावन में रुद्राभिषेक करने से आत्मा शुद्ध होती है और मोक्ष मार्ग प्रशस्त होता है.

पारिवारिक कलह से मुक्ति

घर में रुद्राभिषेक कराने से आपसी विवाद, तकरार और तनाव समाप्त होते हैं और प्रेम भाव में वृद्धि होती है.

पूर्वजों की आत्मा को शांति

पितरों की आत्मा की शांति के लिए सावन में रुद्राभिषेक करना श्रेष्ठ और पुण्यदायी माना जाता है.