Logo

BSNL ने किया बड़ा धमाका! प्रीपेड यूजर्स को मिलेंगे ऐसे बेनिफिट्स जो किसी और कंपनी में नहीं मिल रहे

BSNL ने 225 रुपये का नया Silver Jubilee प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही 625 रुपये का FTTH प्लान भी जारी किया गया है.

👤 Samachaar Desk 15 Nov 2025 06:16 PM

बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक खास Silver Jubilee Plan लॉन्च किया है. कंपनी इसे लिमिटेड-टाइम ऑफर के रूप में लेकर आई है. सिर्फ 225 रुपये में मिलने वाले इस प्लान में रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा बीएसएनएल ने अपना सिल्वर जुबली FTTH ब्रॉडबैंड प्लान भी जारी किया है, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ OTT और TV चैनलों का फायदा भी शामिल है.

BSNL Silver Jubilee प्रीपेड प्लान क्या है?

बीएसएनएल का नया सिल्वर जुबली प्रीपेड प्लान 225 रुपये में उपलब्ध है.

वैलिडिटी - 30 दिन रोजाना 2.5GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रति दिन

कंपनी ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह प्लान सीमित समय के लिए है और खास तौर पर प्रीपेड ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है.

डेटा खत्म होने पर क्या होगा?

इस प्लान में रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. लेकिन FUP (Fair Usage Policy) के तहत डेटा खत्म होने पर स्पीड 40 kbps पर आ जाती है.

इस स्पीड पर आप सिर्फ हल्की ब्राउजिंग और मैसेजिंग कर पाएंगे. अगले दिन की डेटा लिमिट रीसेट होने पर स्पीड फिर से बढ़ जाती है. यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो रोज इंटरनेट यूज करते हैं, लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते.

रिचार्ज कैसे करें?

बीएसएनएल यूजर्स इसे आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं:

My BSNL ऐप BSNL Self Care ऐप BSNL वेबसाइट

नए ग्राहकों को:

BSNL रिटेलर CSC (Common Service Centres) पर जाकर नया सिम और रिचार्ज दोनों मिल सकता है.

CSC सेंटर पर बिल पेमेंट, सिम इश्यू, रिचार्ज जैसी कई सर्विसें एक ही जगह की जाती हैं.

BSNL Silver Jubilee FTTH प्लान क्या है?

बीएसएनएल ने इसके साथ एक FTTH (फाइबर ब्रॉडबैंड) सिल्वर जुबली प्लान भी लॉन्च किया है. कीमत: 625 रुपये प्रति माह है.

इसमें मिलता है: 2500GB हाई-स्पीड डेटा, 70 Mbps तक स्पीड, 600+ लाइव TV चैनल, 127 प्रीमियम चैनल और Hotstar और SonyLIV OTT सब्सक्रिप्शन. यह प्लान इंटरनेट, टीवी और ओटीटी तीनों सेवाओं को एक साथ देने वाला किफायती विकल्प बन जाता है.