एप्पल लंबे समय से अपने पहले फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है और अब नई रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि यह डिवाइस केवल मुड़ने वाला फोन नहीं होगा, बल्कि इसमें कैमरा तकनीक में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ताजा जानकारियों के मुताबिक Apple इस फोन में इंडस्ट्री का सबसे एडवांस्ड अंडर-डिस्प्ले कैमरा देने की तैयारी कर चुका है.
अब तक कई एंड्रॉयड कंपनियां अंडर-स्क्रीन कैमरा पेश कर चुकी हैं, लेकिन तस्वीरों की गुणवत्ता हमेशा औसत रही है. डिस्प्ले के नीचे कैमरा होने के कारण रोशनी कम पहुंचती है, जिससे फोटो धुंधली दिखाई देती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इस समस्या का समाधान ढूंढ चुका है. कंपनी 24 मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है, जिसमें 6 प्लास्टिक लेंस एलिमेंट्स होंगे. यह अब तक इस्तेमाल किए जाने वाले 4MP और 8MP अंडर-डिस्प्ले कैमरों से कई गुना बेहतर होगा. इससे इमेज में ज्यादा रोशनी आएगी और गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा. कहा जा रहा है कि इसका आउटपुट किसी सामान्य फ्रंट कैमरे जैसा ही साफ और नेचुरल होगा.
फोल्डेबल iPhone सिर्फ अंडर-डिस्प्ले कैमरा ही नहीं, बल्कि कुल चार कैमरों के साथ आ सकता है. टेक विशेषज्ञों के अनुसार इसमें ये सेटअप देखने को मिल सकता है:
दो 48MP रियर कैमरा एक फ्रंट कैमरा बाहरी स्क्रीन के लिए एक 24MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा अंदरूनी स्क्रीन के नीचे
इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि Apple Face ID की जगह साइड बटन में Touch ID दे सकता है. इससे फोन को किसी भी एंगल से अनलॉक करना आसान होगा और डिवाइस का डिजाइन भी स्लिम रहेगा. हालांकि, वजन और मोटाई कम रखने के लिए इसमें LiDAR स्कैनर या OIS जैसे फीचर कम किए जा सकते हैं.
लॉन्च टाइमलाइन को लेकर दो तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं.
मार्क गुरमन के अनुसार, यह फोन 2026 के आखिर में लॉन्च हो सकता है. मिजुहो सिक्योरिटीज जापान का अनुमान है कि इसे 2027 तक टाला जा सकता है, क्योंकि कंपनी अभी हिंग मैकेनिज्म और ड्यूरेबिलिटी पर फोकस कर रही है.
Apple हमेशा नए प्रोडक्ट को जल्दबाजी में लॉन्च करने के बजाय बेहतर तकनीक पर जोर देता है. इसलिए उम्मीद है कि कंपनी इस फोल्डेबल iPhone को मजबूत, टिकाऊ और प्रीमियम अनुभव देने वाला डिवाइस बनाकर पेश करेगी.