Logo

स्टंटबाजों की खैर नहीं! अब पंजाब की सड़कों पर चलती गाड़ी पर वीडियो बनाने पर होगा तगड़ा एक्शन

लुधियाना शहर में स्टंटबाजी का एक और मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने चलती थार गाड़ी का दरवाजा खोलकर खतरनाक तरीके से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

👤 Golu Dwivedi 04 Jul 2025 09:05 PM

लुधियाना शहर में स्टंटबाजी का एक और मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने चलती थार गाड़ी का दरवाजा खोलकर खतरनाक तरीके से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लेकिन यह स्टंट अब उसे भारी पड़ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

घटना लाडोवाल के नजदीक की बताई जा रही है, जहां उक्त युवक ने चलती थार से दरवाजा खोलकर न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल दिया. वायरल वीडियो जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आई तो जांच शुरू की गई और वाहन के रजिस्टर्ड पते से युवक की पहचान की गई. इसके बाद चालान काटा गया और सख्त चेतावनी भी दी गई.

अधिकारियों के आदेश पर हुई कार्रवाई

ट्रैफिक जोन-6 की इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर बीबलपाल कौर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि वीडियो में युवक न केवल खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करता दिखाई दे रहा था, बल्कि उसने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई थी. यही नहीं, थार का दरवाजा खोलकर चलते वाहन से वीडियो बनाना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस ने चालान करते हुए युवक को भविष्य में इस तरह की हरकत से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है.

सड़क नहीं, स्टंट के लिए स्टूडियो नहीं हैं

सब-इंस्पेक्टर बीबलपाल कौर ने सभी वाहन चालकों से अपील की कि सड़कों का उपयोग यात्रा के लिए किया जाए, न कि स्टंटबाजी के लिए. इस मौके पर एएसआई परमिंदर सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है.

ट्रैफिक पुलिस चला रही है सख्त मुहिम

लुधियाना की ट्रैफिक पुलिस लगातार उन युवकों के खिलाफ मुहिम चला रही है जो सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो वायरल कर रहे हैं। इससे पहले भी कई वाहन मालिकों को नियमों के विरुद्ध वीडियो के आधार पर बुलाकर चालान किया जा चुका है. वायरल वीडियो जैसे ही अधिकारियों के पास पहुंचती है, तुरंत गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जाती है और ज़ोन इंचार्ज को कार्रवाई का आदेश दिया जाता है.

कुछ गाड़ियां हो चुकी हैं जब्त

बीते दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसी कई गाड़ियों को जब्त भी किया है जिनसे नियमों के विरुद्ध स्टंट किए गए. पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि सड़क पर स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और हर वीडियो पर कड़ी नजर रखी जा रही है.