Logo

पुलिस की बड़ी कामयाबी: लूटपाट की योजना बना रहे 5 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

कोटकपूरा थाना सिटी पुलिस ने डीएसपी संजीव कुमार और एसएचओ चमकौर सिंह के नेतृत्व में लूटपाट की योजना बना रहे पांच आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया।

👤 Saurabh 04 Nov 2025 11:02 AM

थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसपी संजीव कुमार और एसएचओ चमकौर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लूटपाट की योजना बना रहे पांच लोगों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध की संभावित वारदात को रोकने के लिए की गई।

मुखबिर से मिली अहम जानकारी

थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा के सहायक थानेदार भुपिन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ मोगा-बठिंडा त्रिकोण क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति देवीवाला रोड स्थित बिजली घर के पास बाबा भमीरी दास के डेरे में छिपे हुए हैं और इलाके में लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं।

मुखबिर ने यह भी बताया कि अगर तुरंत कार्रवाई की जाए तो इन लोगों को हथियारों सहित पकड़ा जा सकता है।

पुलिस का छापा और गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। पुलिस ने वहां से पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा जो लूट की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई —

सरबजीत सिंह, निवासी श्री अमृतसर

भुपिन्द्र सिंह, निवासी श्री अमृतसर

रमेश कुमार, निवासी जगराओं

मनप्रीत सिंह, निवासी कोटकपूरा

सतनाम सिंह, निवासी कोटकपूरा

हथियार बरामद

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से कई तेजधार हथियार बरामद किए हैं जिनमें शामिल हैं —

एक लोहे का कापा

एक लोहे की पाइप

एक लोहे का खंडा

एक लोहे की कुल्हाड़ी

एक लकड़ी का दस्ता

इन हथियारों से साफ है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे।

मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किन जगहों पर लूट की योजना बना रहे थे और उनके पीछे कोई गिरोह तो नहीं है।