पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बृहस्पतिवार को पटियाला के प्रसिद्ध काली देवी मंदिर के लिए ₹75 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। यह कदम न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ाने के लिए उठाया गया है, बल्कि पंजाब सरकार की ओर से मंदिर की विरासत को सहेजते हुए आधुनिक सुविधाएं देने का प्रयास भी है।
मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल ने मंदिर परिसर का एक 3D आर्किटेक्चरल मॉडल जारी किया, जिसमें यह दिखाया गया कि आने वाले समय में मंदिर कैसा दिखाई देगा। इस परियोजना का उद्देश्य मंदिर की पारंपरिक सुंदरता को बनाए रखते हुए आधुनिक सुविधाएं जोड़ना है।
काली देवी मंदिर पंजाब और आसपास के राज्यों के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां रोज़ाना लगभग 10,000 भक्त आते हैं, जबकि शनिवार को यह संख्या 40,000 तक पहुंच जाती है और नवरात्रों में करीब 1 लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।
परियोजना के तहत मंदिर की जल व्यवस्था और सफाई प्रणाली को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए
₹1.15 करोड़ की लागत से भाखड़ा नहर से स्वच्छ पानी लाने की योजना बनाई गई है, जिससे मंदिर के तालाब में साफ पानी आएगा।
इसके अलावा ₹49.06 लाख की लागत से सीवेज और वर्षा जल निकासी प्रणाली को अपग्रेड किया जाएगा ताकि मंदिर परिसर में जलभराव की समस्या न रहे।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और आसपास के निवासियों के लिए आम आदमी क्लिनिक स्थापित किया जाएगा। इस पर ₹25 लाख की लागत आएगी। यहां श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री मान ने घोषणा की कि मंदिर तालाब के पास ₹6.78 करोड़ की लागत से एक शानदार लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा, जो बड़े धार्मिक स्थलों की तरह भक्तों को आकर्षित करेगा। साथ ही ₹15.11 लाख की लागत से मंदिर की नई इमारत में लिफ्ट लगाई जाएगी।
तालाब को पूरी तरह से साफ, वाटरप्रूफ और नई पत्थर की बॉर्डरिंग के साथ सुंदर बनाया जाएगा। परिसर में नए पाथवे, प्रवेश द्वार, दीवारें और गलियारे बनाए जाएंगे ताकि त्योहारों और वीकेंड पर भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके। इसके लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, बैरिकेड्स और साइनबोर्ड्स भी लगाए जाएंगे।
Copyright © 2025 The Samachaar
