Logo

दिल्ली में आज भीषण ट्रैफिक जाम की आशंका, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बागेश्वर धाम की बड़ी पदयात्रा के चलते दिल्ली के कई मुख्य मार्गों पर आज भारी जाम का खतरा है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग प्रतिबंध लागू किए हैं।

👤 Saurabh 07 Nov 2025 10:17 AM

दिल्लीवासियों को आज (7 नवंबर) भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा के चलते राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लागू की गई है। इस पदयात्रा में करीब 50,000 लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।

क्यों हो सकता है बड़ा ट्रैफिक जाम

आज सुबह 11 बजे से छतरपुर स्थित आद्य कात्यायनी मंदिर से 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' शुरू होगी। यह यात्रा बदरपुर बॉर्डर होते हुए फरीदाबाद और आगे वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी। श्रद्धालुओं के काफिले और बड़ी संख्या में वाहनों के कारण मार्गों पर जाम की स्थिति बन सकती है।

किन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

ट्रैफिक पुलिस ने निम्न मार्गों पर प्रतिबंध और डायवर्जन का निर्देश दिया है:

सीडीआर चौक से छतरपुर वाई-प्वॉइंट तक- सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिबंध।

डेरा मोड़ से छतरपुर वाई-प्वॉइंट तक- सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंध।

जीर खोड़ से डेरा मोड़ मार्ग आज दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक तथा 8 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रतिबंध।

सीडीआर चौक से डेरा मंडी और जीर खोड़ मार्ग पर पार्किंग प्रतिबंध सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक लागू।

किन रास्तों का करें इस्तेमाल?

फरीदाबाद जाने वाले: एसएसएन मार्ग से बचें, सीडीआर चौक से एमजी रोड की ओर जाएं।

गुरुग्राम जाने वाले: जीर खोड़ रोड की जगह सीडीआर चौक से मंडी रोड का उपयोग करें।

डेरा गांव से छतरपुर जाने वाले: बांध रोड- मंडी रोड - महरौली-गुरुग्राम मार्ग का उपयोग करें।

पदयात्रा कहां समाप्त होगी

पदयात्रा आज से शुरू होकर 16 नवंबर को वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में समाप्त होगी। यात्रा में केंद्र और दिल्ली सरकार के मंत्री, बीजेपी नेताओं और संतों के शामिल होने की संभावना है।