दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले का मामला अब और बड़ा होता जा रहा है। इस घटना को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच ज़बरदस्त राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं और अब यह विवाद सोशल मीडिया से होते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तक जा पहुंचा है।
बीजेपी विधायक हरीश खुराना का आरोप है कि यह हमला आम आदमी पार्टी से जुड़े व्यक्ति ने किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें आरोपी को आप नेता गोपाल इटालिया के साथ दिखाया गया है। खुराना का कहना है कि यह फोटो साफ़ तौर पर कनेक्शन दिखाती है और उन्होंने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि यह रिश्ता क्या कहलाता है।
दूसरी ओर, AAP ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। पार्टी का कहना है कि यह तस्वीर असली नहीं है बल्कि AI से बनाई गई है। आप ने एक असली वीडियो जारी किया जिसमें आरोपी मौजूद नहीं है। पार्टी का दावा है कि हरीश खुराना खुद ही झूठी AI फोटो का इस्तेमाल कर बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
आप विधायक अनिल झा ने तो और भी बड़ा आरोप लगाया। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने खुद ही अपने आदमी से हमला करवाया ताकि सहानुभूति और मीडिया का ध्यान मिल सके। उन्होंने इसे पूरी तरह से ‘ड्रामा’ बताया और कहा कि यह कोई असली हमला नहीं था।
वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर इस घटना को "मुख्यमंत्री की हत्या की सुनियोजित साजिश" बताया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान 41 वर्षीय सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई (राजकोट, गुजरात निवासी) के रूप में की है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि वह बिना हथियार के था, लेकिन उसके पास एक बैग था जिसमें कपड़े और कुछ दस्तावेज मिले।
पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही लोक सेवक को कर्तव्य से रोकने का भी आरोप लगाया गया है। आरोपी दो दिन पहले दिल्ली आया था और सिविल लाइंस इलाके में रह रहा था। अभी मामले की जांच आईबी और दिल्ली पुलिस की टीम मिलकर कर रही है।