दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चंद सेकंड में चीख-पुकार और धुएं का गुबार छा गया। बता दें कि सोमवार को शाम 06:52 बजे एक चलती कार में जोरदार धमाका हुआ है।
पहले खबर आई कि धमाके में 11 लोगों की मौत हुई है। लेकिन बाद में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि घटना में 8 मौतें हुई हैं। इसके कुछ समय बाद अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की कि 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस धमाके में 24 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि जिस i-20 कार में ब्लास्ट हुआ, वह गुरुग्राम में रहने वाले सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सलमान ने बताया कि उसने यह कार पुलवामा के रहने वाले तारिक नाम के व्यक्ति को बेच दी थी। अब जांच टीम पता लगा रही है कि कार में विस्फोटक कैसे आया और किसने रखा।
धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं।
गृह मंत्री अमित शाह LNJP अस्पताल पहुँचे और फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
NIA (राष्ट्रीय जाँच एजेंसी) और NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई।
धमाके के बाद दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
दिल्ली पुलिस: 112
कंट्रोल रूम: 011-22910010 / 011-22910011
एम्बुलेंस: 102 या 108
LNJP अस्पताल: 011-23233400
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को "बहुत दर्दनाक" बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी X (Twitter) पर पोस्ट कर कहा कि घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं और सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही है।