Logo

बिहार में सत्ता का सुपर री-शफल! 10वीं बार CM बनें नीतीश, दो-दो डिप्टी और 26 मंत्रियों की फौज—कौन कितने पावर में?

Bihar Cabinet 2025: बिहार में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 26 मंत्रियों वाली नई कैबिनेट का गठन किया. सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा दोबारा डिप्टी सीएम बनाए गए, जबकि पहली बार विधायक बनीं श्रेयसी सिंह को भी मंत्री पद मिला.

👤 Samachaar Desk 20 Nov 2025 12:09 PM

बिहार की राजनीति आज एक बार फिर बड़े बदलाव की गवाह बनी, जब नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ कुल 26 मंत्रियों ने भी जिम्मेदारी संभाली. खास बात यह रही कि इस बार मंत्रिमंडल में अनुभवी नेताओं के साथ नए चेहरों को भी बड़ा मौका दिया गया है.

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दोबारा डिप्टी सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद सबसे पहले शपथ ली सम्राट चौधरी ने, जो पहले की तरह इस बार भी डिप्टी सीएम की भूमिका निभाएंगे. तीसरे नंबर पर शपथ लेने वाले विजय कुमार सिन्हा भी डिप्टी सीएम बनाए गए हैं.

दोनों नेताओं को लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी मिलना स्पष्ट करता है कि बीजेपी ने उनके कामकाज पर पूरा भरोसा जताया है.

पहली बार मंत्री बनीं श्रेयसी सिंह

मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयसी सिंह की हो रही है, जो पहली बार विधायक बनने के बाद अब पहली बार मंत्री बनी हैं. श्रेयसी सिंह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर रह चुकी हैं और राजनीति में उनका तेजी से उभरना बीजेपी के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

बड़े चेहरे और मजबूत सामाजिक समीकरण

इस बार मंत्रिमंडल में कई वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं को शामिल किया गया है. सबसे अहम नाम है रामकृपाल यादव, जो पाँच बार के सांसद रह चुके हैं और इस बार पहली बार विधायक बने हैं. यादव समाज से आने वाले रामकृपाल और बिजेंद्र प्रसाद यादव को मंत्री पद देकर बीजेपी और जेडीयू दोनों ने सामाजिक संतुलन साधने की पूरी कोशिश की है.

रामकृपाल यादव कभी लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे. उन्होंने 2014 में पाटलिपुत्र से मीसा भारती को हराकर सुर्खियां बटोरी थीं. 2024 में भले ही वे लोकसभा चुनाव हार गए, मगर विधानसभा चुनाव में जीतकर अब फिर सत्ता के केंद्र में आ गए हैं.

मंत्रीमंडल में विविधता—अनुभव से लेकर युवा ऊर्जा तक

इस नई टीम में पुराने अनुभवी नेता भी हैं और नए उभरते हुए चेहरे भी. नीतीश कुमार और बीजेपी की साझेदारी एक बार फिर एक ऐसी टीम पेश करती दिख रही है, जो शासन और राजनीति दोनों मोर्चों पर मजबूती ला सके.

शपथ ग्रहण में दिखी नई शुरुआत

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री समेत सभी 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई. पहले तीन नेताओं, नीतीश, सम्राट और विजय सिन्हा ने अकेले शपथ ली. इसके बाद 5-5 की ग्रुप में अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.

नीतीश सरकार के 26 मंत्रियों की पूरी सूची

  1. सम्राट चौधरी
  2. विजय सिन्हा
  3. विजय चौधरी
  4. बिजेंद्र प्रसाद यादव
  5. श्रवण कुमार
  6. मंगल पांडेय
  7. दिलीप जायसवाल
  8. अशोक चौधरी
  9. लेशी सिंह
  10. मदन सहनी
  11. नितिन नवीन
  12. रामकृपाल यादव
  13. संतोष सुमन
  14. सुनील कुमार
  15. मोहम्मद जमा खान
  16. संजय सिंह टाइगर
  17. अरुण शंकर प्रसाद
  18. सुरेंद्र मेहता
  19. नारायण प्रसाद
  20. रमा निषाद
  21. लखेंद्र कुमार रौशन
  22. श्रेयसी सिंह
  23. प्रमोद कुमार
  24. संजय कुमार
  25. संजय कुमार सिंह
  26. दीपक प्रकाश

नीतीश कुमार की 10वीं शपथ सिर्फ एक राजनीतिक समारोह नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में स्थिरता का बड़ा संकेत है. इस बार का मंत्रिमंडल अनुभव, सामाजिक संतुलन और नए उत्साह का मिश्रण है. आने वाले समय में ये टीम बिहार की समस्याओं और चुनौतियों से कैसे निपटती है, यह देखना दिलचस्प होगा.