2025 एशिया कप का रोमांच आज एक बार फिर चरम पर पहुंच रहा है, जब भारत और पाकिस्तान सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होंगे. लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर एक मजबूत संदेश दिया था. आज का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7:30 बजे होगा और मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी.
टीम इंडिया इस मैच में अपनी कोर टीम के साथ उतरेगी. ओमान के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में कई बदलाव किए गए थे, लेकिन अब भारत सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पूरी ताकत दिखाने के लिए तैयार है. पाकिस्तान टीम भी हमेशा उलटफेर करने में माहिर रही है, इसलिए मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है.
दुबई की पिच इस मौसम में हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं मानी जाती. आम तौर पर पहले बैटिंग करने वाली टीम के लिए 180+ रन मैच विजयी स्कोर माना जाता है. स्पिनर्स को पिच से अच्छी मदद मिलती है, लेकिन नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी संतोषजनक बाउंस मिलता है. ओस का असर कम रहने की उम्मीद है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी या बॉलिंग का रणनीतिक फैसला ले सकती है.
विशेषज्ञों के अनुसार, इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है. मैच प्रिडिक्शन मीटर भी टीम इंडिया को 70% जीत का अनुमान दे रहा है, जबकि पाकिस्तान के लिए सिर्फ 30%. लीग स्टेज में पाकिस्तान पर मिली जीत और टीम की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता है.
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी.
मुकाबला रोमांचक रहेगा, लेकिन आंकड़े और टीम इंडिया की फॉर्म इसे भारत के पक्ष में झुकाते हैं. आज का मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर एशिया कप का हाइलाइट बनने वाला है.