फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं। उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। हादसा शनिवार को सोलन के बद्दी इलाके में हुआ, जब वह मोटरसाइकिल से शिमला जा रहे थे और गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठे। पुलिस के अनुसार, उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल लाया गया।
फोर्टिस अस्पताल की ओर से बताया गया कि गायक को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था। इस समय न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नज़र रख रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को अस्पताल जाकर जवंदा की माँ और पत्नी से मुलाकात की। उन्होंने गायक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने की अपील की। मान ने कहा कि देश-विदेश से प्रशंसक जवंदा के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
जवंदा के साथी पंजाबी कलाकार भी अस्पताल पहुंचे और लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की। गायक कंवर ग्रेवाल, गुरदास मान, बब्बू मान और तरसेम जस्सर ने कहा कि सभी को मिलकर ईश्वर से दुआ करनी चाहिए कि जवंदा जल्द स्वस्थ हों। अभिनेता-गायक रंजीत बावा, गायक सुरजीत भुल्लर और अदाकारा-सियासतदान सोनिया मान भी अस्पताल गईं और अफवाहें न फैलाने की बात कही।
35 वर्षीय राजवीर जवंदा लुधियाना जिले के जगराओं के गांव पोना के रहने वाले हैं। उन्होंने कई मशहूर गाने गाए हैं जिनमें ‘काली जवंदे दी’, ‘सरनेम’, ‘सरदारी’, ‘तू दिस पेंदा’, ‘खुश रह कर’, ‘आफरीन’, ‘लैंडलॉर्ड’, ‘डाउन टू अर्थ’ और ‘कंगनी’ शामिल हैं। गाने ही नहीं, उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। साल 2018 में गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ से उन्होंने अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद ‘जिंद जान’ (2019) और ‘मिंडो तासीलदारनी’ (2019) में भी नजर आए।
राजवीर जवंदा की हालत गंभीर होने के बावजूद डॉक्टरों की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज मिले। इस बीच, दुनियाभर में उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर दुआएं कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर फिर से अपने गानों से लोगों का दिल जीतेंगे।
Copyright © 2025 The Samachaar
