आजकल ज्यादातर लोग अपने चेहरे की खूबसूरती पर ध्यान देते हैं, लेकिन गर्दन की सफाई और देखभाल को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. यही वजह है कि कई लोगों की गर्दन चेहरे की तुलना में काली और रूखी दिखाई देती है. यह न केवल लुक्स को खराब करती है, बल्कि आत्मविश्वास भी कम कर देती है.
मार्केट में गर्दन की काली त्वचा को साफ करने के लिए कई क्रीम और प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन उनका असर धीरे-धीरे दिखता है. अगर आप घरेलू और प्राकृतिक तरीके से गर्दन का कालापन हटाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कुछ आसान नुस्खे मददगार साबित हो सकते हैं.
नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत को हल्का करते हैं. वहीं, हल्दी में एंटीसेप्टिक और स्किन को ग्लो देने वाले गुण होते हैं.
एक चम्मच हल्दी में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद गुनगुने पानी से हल्के हाथों से साफ करें.
यह पेस्ट गर्दन के कालेपन को कम करने के साथ-साथ त्वचा को निखार भी देता है.
कॉफी एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करती है. यह डेड स्किन हटाकर नई त्वचा को उभारती है. वहीं, टमाटर में मौजूद लाइकोपीन पिगमेंटेशन को कम करता है.
एक चम्मच कॉफी पाउडर में टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं. सूखने पर ठंडे पानी से धो लें.
यह नुस्खा त्वचा को मुलायम बनाता है और रंगत में सुधार करता है.
बेसन त्वचा की गंदगी साफ करने के साथ-साथ उसे मुलायम बनाता है। दही त्वचा को मॉइश्चर देता है और ग्लो बढ़ाता है.
दो चम्मच बेसन में थोड़ा दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इसे गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें. फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें.
यह लेप त्वचा को क्लीन और चमकदार बनाता है.
बेकिंग सोडा गहराई तक सफाई करता है और त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता ह.। गुलाब जल स्किन को ठंडक और नमी देता है.
एक चम्मच बेकिंग सोडा में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे गर्दन पर लगाएं और 7-8 मिनट बाद धो लें.
आप इस पेस्ट को गर्दन के साथ अंडरआर्म, कोहनी और घुटनों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Copyright © 2025 The Samachaar
