परफ्यूम केवल एक खुशबू नहीं होती, बल्कि आपकी पहचान का हिस्सा बन जाती है. किसी की महक हमें याद रह जाती है, तो कोई सिग्नेचर फ्रेग्नेंस हर बार उन्हें खास बना देती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोगों की खुशबू घंटों तक क्यों बनी रहती है, जबकि आपके परफ्यूम की खुशबू थोड़ी ही देर में उड़ जाती है?
असल में, परफ्यूम का असर सिर्फ इसकी क्वालिटी पर नहीं, बल्कि इसे लगाने के तरीके और शरीर के किन हिस्सों पर लगाया गया है, इस पर भी निर्भर करता है. आइए जानें कुछ ऐसे ट्रिक्स जो आपकी परफ्यूम को घंटों तक बनाए रखेंगे फ्रेश और असरदार.
हर परफ्यूम में कुछ मात्रा में सुगंधित तेल (Fragrance Oil) होता है, जो इसकी महक की ताकत तय करता है. खरीदते समय ये समझना जरूरी है कि कौन सा परफ्यूम कितनी देर तक असरदार रहेगा:
Eau de Fraiche (EDF): इसमें 1-3% ऑयल होता है और इसकी खुशबू 1-2 घंटे चलती है. Eau de Cologne (EDC): इसमें 2-5% ऑयल होता है और महक 2-4 घंटे बनी रहती है. Eau de Toilette (EDT): इसमें 5-15% तेल होता है, जिससे खुशबू 4-6 घंटे तक चलती है. Eau de Parfum (EDP): इसमें 15-20% तेल होता है और यह 6-8 घंटे महकता है. Parfum: सबसे ज्यादा 20-40% तेल होता है, जिससे इसकी महक 8 से 12 घंटे तक बनी रहती है.
तो अगली बार शॉपिंग पर जाएं तो लेबल जरूर पढ़ें और अपनी जरूरत के मुताबिक परफ्यूम चुनें.
हर किसी का एक अलग स्टाइल होता है, तो खुशबू क्यों न वैसी हो? अगर आप भी सेलेब्रिटीज की तरह अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो खुद की सिग्नेचर फ्रेग्नेंस तैयार करें।
इसके लिए महंगे कस्टम परफ्यूम की जरूरत नहीं, बस दो या तीन परफ्यूम को लेयर करें यानी उन्हें हल्के-हल्के एक के ऊपर एक लगाएं. इससे एक अनोखी और लॉन्ग-लास्टिंग खुशबू बनती है जो केवल आपकी होती है.
सुखी या ड्राय स्किन पर परफ्यूम जल्दी उड़ जाता है. इसलिए इसे लगाने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करें.
आप कोई भी क्रीम, लोशन या नारियल/बादाम तेल लगा सकते हैं. ये स्किन पर एक बेस क्रिएट करता है, जिससे खुशबू ज्यादा देर तक टिकी रहती है.
परफ्यूम को सिर्फ स्प्रे कर लेना काफी नहीं, इसे सही जगह पर लगाना जरूरी है. शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जहां रक्त संचार ज्यादा होता है और शरीर गर्म रहता है. इन्हें पल्स पॉइंट्स कहा जाता है.
कलाई के अंदर गर्दन के दोनों साइड कान के पीछे कोहनी के अंदर
कपड़ों पर परफ्यूम लगाने से महक कम समय में उड़ सकती है. कुछ लोग बालों में भी स्प्रे करते हैं, लेकिन स्कैल्प पर सीधे परफ्यूम लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद अल्कोहल बालों को नुकसान पहुंचा सकता है.
परफ्यूम सिर्फ एक फिनिशिंग टच नहीं, बल्कि आपकी पर्सनालिटी की परछाई है. सही चुनाव, सही तरीका और सही जगह पर परफ्यूम लगाने से आप पूरे दिन महकते रह सकते हैं- बिना बार-बार री-एप्लाय किए.
तो अगली बार जब आप अपनी पसंदीदा खुशबू लगाएं, इन ट्रिक्स को अपनाएं और दिनभर महकते रहें.