Logo

PM मोदी का UNGA दौरा रद्द! जयशंकर संभालेंगे कमान, जानें क्यों बिगड़े भारत-अमेरिका रिश्ते

PM Modi UNGA: पीएम मोदी UNGA 80वें सत्र में शामिल नहीं होंगे. अमेरिका संग टैरिफ विवाद के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व.

👤 Samachaar Desk 06 Sep 2025 09:03 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में शामिल न होने का फैसला किया है. उनकी जगह विदेश अब इस दौरे पर मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह संभावना पहले से जताई जा रही थी और बदलाव तभी संभव था जब भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में कोई बड़ी प्रगति होती, जो मौजूदा हालात में बेहद मुश्किल था.

अमेरिका-भारत रिश्तों में तनाव

डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों ने भारत और अमेरिका के रिश्तों में थोड़ी खटास पैदा कर दी है. रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीदने के कारण अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाए हैं. इसके अलावा, भारतीय निर्यातकों को अब अमेरिकी बाजार में 50% तक टैक्स देना पड़ रहा है. इस वजह से दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते और जटिल हो गए हैं.

UNGA भाषण का जिम्मा जयशंकर के पास

26 सितंबर को पीएम मोदी के लिए UNGA में भाषण का स्लॉट सुरक्षित किया गया था. हालांकि, यह नया नहीं है कि प्रधानमंत्री की जगह विदेश मंत्री को भेजा जाए. कई बार अंतिम समय पर विदेश मंत्री ने ही भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस बार भी वही स्थिति बनी है.

BRICS शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे जयशंकर

जयशंकर अगले सप्ताह ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की अध्यक्षता में होने वाले वर्चुअल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन का मकसद अमेरिका की टैरिफ नीतियों से उपजे संकट पर चर्चा करना और एक साझा रणनीति बनाना है. इसमें भारत, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, इंडोनेशिया, ईरान और यूएई शामिल हैं.

भारत की रणनीति साफ

भारत ने यह कदम दिखाया है कि वह वैश्विक मंचों पर अपनी मौजूदगी बनाए रखते हुए, व्यापार विवादों के बीच भी संतुलन साधने की रणनीति पर काम कर रहा है. पीएम मोदी की अनुपस्थिति के बावजूद जयशंकर का प्रतिनिधित्व भारत की कूटनीति और प्राथमिकताओं को मजबूती देगा.