वेनेजुएला में इन दिनों हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं. अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वहां राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता बढ़ गई है. इस पूरे घटनाक्रम पर अब भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत सरकार ने वेनेजुएला में पैदा हुए हालातों को लेकर चिंता जताई है और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि वह वेनेजुएला में तेजी से बदल रही परिस्थितियों पर करीबी नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि भारत की प्राथमिकता वहां के लोगों की सुरक्षा, भलाई और क्षेत्रीय स्थिरता है.
भारत ने वेनेजुएला के हालिया घटनाक्रमों को चिंताजनक बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, जिस तरह से वहां हालात तेजी से बदल रहे हैं, वह पूरे क्षेत्र की शांति के लिए खतरा बन सकते हैं. भारत का मानना है कि किसी भी देश में राजनीतिक अस्थिरता का असर सिर्फ उसी देश तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरे क्षेत्र पर पड़ता है.
इसी वजह से भारत ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे संयम बरतें और विवादित मुद्दों को बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से सुलझाएं. भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि हिंसा या सैन्य कार्रवाई किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा कि वेनेजुएला में शांति और स्थिरता बनाए रखना बेहद जरूरी है. भारत का रुख हमेशा से यही रहा है कि अंतरराष्ट्रीय विवादों का समाधान संवाद और कूटनीति के जरिए किया जाना चाहिए.
भारत ने सभी पक्षों से आग्रह किया है कि वे हालात को और बिगड़ने न दें और बातचीत के रास्ते खुले रखें. बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखना न केवल वेनेजुएला के लिए, बल्कि पड़ोसी देशों और वैश्विक समुदाय के लिए भी जरूरी है.
भारत ने वेनेजुएला में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि कराकस स्थित भारतीय दूतावास वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लगातार संपर्क में है. दूतावास को निर्देश दिए गए हैं कि वे वहां रह रहे भारतीयों को हर संभव मदद और जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान करें.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय दूतावास स्थानीय हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए तैयार है. सरकार का कहना है कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रम गहरी चिंता का विषय हैं. हम बदलती हुई स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करता है. हम सभी संबंधित पक्षों से अपील करते हैं कि वे बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों को सुलझाएं, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे. कराकस में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है और सभी संभव सहायता देना जारी रखेगा.” यह बयान साफ तौर पर दिखाता है कि भारत इस पूरे मामले को कितनी गंभीरता से ले रहा है.
इससे पहले भारत सरकार ने शनिवार रात को अपने नागरिकों के लिए एक सख्त ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की थी. इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
इसके साथ ही, जो भारतीय नागरिक पहले से वेनेजुएला में रह रहे हैं, उन्हें अपनी आवाजाही सीमित रखने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा गया है. सरकार ने यह भी सलाह दी है कि भारतीय नागरिक स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
वेनेजुएला में राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के बाद हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारत ने इस पूरे घटनाक्रम पर संतुलित और जिम्मेदार रुख अपनाते हुए शांति, बातचीत और स्थिरता पर जोर दिया है. साथ ही, भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी पूरी सतर्कता दिखाई है. आने वाले दिनों में वेनेजुएला की स्थिति किस दिशा में जाती है, इस पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. भारत भी लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और उम्मीद जता रहा है कि वहां शांति और स्थिरता जल्द बहाल होगी.