Udyogini Yojana: आज महिलाएं घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने करियर और व्यवसाय को भी आगे बढ़ाना चाहती हैं. कई महिलाएं हुनर रखती हैं, अच्छा आइडिया भी होता है, लेकिन शुरुआत के लिए पूंजी न मिल पाने के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है. खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग की महिलाओं के लिए यह समस्या और भी बड़ी होती है.
ऐसी ही महिलाओं को आर्थिक सहारा देने के लिए सरकार ने उद्योगिनी योजना शुरू की है. इस योजना का मकसद महिलाओं को बिना किसी जटिल प्रक्रिया और बिना किसी महंगी गारंटी के व्यवसाय शुरू करने में मदद करना है.
अक्सर जब भी लोन की बात आती है, तो बैंक संपत्ति या सोना गिरवी रखने की मांग करते हैं. यही वजह है कि कई महिलाएं लोन लेने से पीछे हट जाती हैं. उद्योगिनी योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती.
इस योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. लोन की राशि आपके बिजनेस प्लान और बैंक के मूल्यांकन पर निर्भर करती है. पहले यह योजना कर्नाटक में शुरू हुई थी, लेकिन इसकी उपयोगिता को देखते हुए अब कई राज्यों में इसका लाभ दिया जा रहा है.
सरकार के नियम बहुत सरल रखे गए हैं ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाएं इसका लाभ उठा सकें:
उम्र सीमा- महिला की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आय सीमा- परिवार की सालाना आय 1.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
विशेष छूट- विधवा या दिव्यांग महिला के लिए किसी भी प्रकार की आय सीमा लागू नहीं होती.
क्रेडिट हिस्ट्री- आवेदन करने वाली महिला ने पहले किसी बैंक का लोन न चुकाया हो (यानी वह डिफॉल्टर न हो).
यह योजना छोटे स्तर पर किसी भी व्यवसाय की शुरुआत के लिए काफी उपयोगी है। महिलाएं इस लोन से निम्न प्रकार के काम शुरू कर सकती हैं:
ब्यूटी पार्लर सिलाई या बुटीक किराना दुकान डेयरी और पशुपालन बेकरी या घर से फूड बिजनेस किसी भी छोटे पैमाने का उद्यम
यदि पहले से कोई व्यवसाय चला रही हैं तो उसे बढ़ाने के लिए भी यह लोन लिया जा सकता है.
सरकारी योजना में आवेदन करते समय सही दस्तावेज होना बहुत आवश्यक है. उद्योगिनी योजना के लिए आपको निम्न कागजात रखने होंगे:
आधार कार्ड और वोटर आईडी पासपोर्ट साइज फोटो परिवार की आय का प्रमाण पत्र प्रोजेक्ट रिपोर्ट (आपका बिजनेस क्या होगा और कैसे चलेगा) जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) यदि कोई ट्रेनिंग या अनुभव प्रमाण पत्र हो तो उसे भी जोड़ें
अच्छी प्रोजेक्ट रिपोर्ट और दस्तावेज सही होने पर लोन मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.