Logo

Ahmedabad Plane Crash:'आंख खुली तो लाशों के ढेर थे', प्लेन क्रैश में बचे इकलौते शख्स की आपबीती

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जहां 241 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति, 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश, इस भयावह हादसे में चमत्कारिक रूप से बच निकले। लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। विश्वाश ने बताया कि उड़ान के लगभग 30 सेकंड बाद जोरदार धमाका हुआ और विमान नीचे गिर गया।

👤 Saurabh 12 Jun 2025 08:45 PM

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जो पूरी दुनिया को झकझोंर कर रख दिया। एयर इंडिया की फ्लाइट, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही थी, उड़ा न भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई।

मीडिया के अनुसार, इस हादसे में एक पैसेंजर की जान बच गई है। उनका नाम रमेश विश्वस कुमार (Ramesh Viswas Kumar) बताया जा रहा है। जिनकी उम्र 40 साल है वो बच गए हैं। वे फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनके सीने, आंखों और पैरों पर हल्की चोटें आई हैं।

विश्वाश ने बताया, "उड़ान भरने के करीब तीस सेकंड बाद एक तेज आवाज आई और फिर विमान नीचे गिर गया। जब मेरी आंख खुली तो चारों ओर लाशें पड़ी थीं। मैं डर गया और जैसे-तैसे खड़ा हुआ और भागा। विमान के टुकड़े चारों तरफ बिखरे हुए थे। किसी ने मुझे पकड़कर एम्बुलेंस में डाला और अस्पताल पहुंचाया।"

विश्वाश अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ ब्रिटेन लौट रहे थे। वे कुछ दिनों के लिए भारत अपने परिवार से मिलने आए थे। हादसे के बाद उनके पास अब भी बोर्डिंग पास मौजूद है, जो उन्होंने दिखाया।

यह हादसा दोपहर करीब 1:39 बजे हुआ, जब बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी और कुछ ही मिनट में एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई।

इस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक थे।

जब यह खबर सामने आई, तो मृतकों के परिजन अहमदाबाद के असारवा स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां वे अपने अपनों की तलाश में बेचैन नजर आए।

यह हादसा न सिर्फ टेक्निकल फेलियर का मामला बताया जा रहा है, बल्कि इससे जुड़ी जांच अभी भी चल रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और अस्पताल में कुछ घायलों का इलाज हो रहा है।