Logo

RRB NTPC 2025 भर्ती: 8,875 पदों पर आवेदन शुरू, रेलवे में स्थायी नौकरी का सुनहरा मौका!

RRB NTPC 2025 भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी. जानें 8,875 पदों की पूरी जानकारी, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और वेतनमान. अभी ऑनलाइन आवेदन करें.

👤 Samachaar Desk 24 Sep 2025 02:30 PM

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC 2025 भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट स्तर के विभिन्न पदों के लिए कुल 8,875 रिक्तियों भरी जाएंगी. भर्ती का उद्देश्य भारतीय रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अप्रेंटिस, ट्रैफिक अप्रेंटिस और अन्य महत्वपूर्ण पदों को भरना है.

रिक्तियों का विवरण

कुल 8,875 पदों में से 5,814 पद ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए और 3,058 पद अंडरग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं. पदवार विवरण इस प्रकार है:

1. ट्रेन क्लर्क – 77

2. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 394

3. जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 163

4. कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 2,424

5. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 638

6. जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 921

7. चीफ कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 161

8. ट्रैफिक असिस्टेंट – 59

9. गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3,423

10. स्टेशन मास्टर – 615

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

RRB NTPC 2025 की भर्ती कई चरणों में आयोजित की जाएगी:

1. CBT 1 (स्क्रीनिंग टेस्ट) – 90 मिनट, 100 प्रश्न

सामान्य ज्ञान (जीके) – 40

गणित (Maths) – 30

रीजनिंग – 30

2. CBT 2 (मुख्य परीक्षा) – 90 मिनट, 120 प्रश्न

सामान्य ज्ञान (जीके) – 50

गणित (Maths) – 35

रीजनिंग – 35

3. स्किल/टाइपिंग/एप्टीट्यूड टेस्ट (जैसा लागू हो)

दोनों CBT में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

वेतनमान और लाभ

चयनित उम्मीदवारों को 7वीं केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के अनुसार वेतन मिलेगा. पद के अनुसार मासिक वेतन ₹19,900 से ₹35,400 के बीच रहेगा.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, और इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस अवसर का लाभ उठाकर रेलवे में स्थायी करियर बनाने का सुनहरा मौका प्राप्त किया जा सकता है.