प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस संबोधन में वे आर्थिक और विदेश मामलों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, संबोधन में अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ, ट्रंप द्वारा हाल ही में H-1B वीजा नियमों में बदलाव और भारत में लागू GST सुधार जैसे अहम विषय शामिल हो सकते हैं. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पीएम मोदी ने बार-बार नागरिकों और उद्योगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है. उनका कहना है कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक मजबूती का जरिया नहीं है, बल्कि इससे देश की आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गौरव भी बढ़ता है. उन्होंने आम जनता और उद्योगपतियों से आग्रह किया है कि वे स्थानीय उत्पादों और सेवाओं का प्रयोग करें, ताकि रोजगार बढ़े और भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो.
अमेरिका ने जुलाई 2025 में भारत पर reciprocal tariff लगाया था. भारत ने अमेरिकी बाजार खोलने में रियायत नहीं दी, जिससे ट्रंप ने 25% टैरिफ लागू किया. इसके अलावा, रूस से तेल खरीदने के कारण अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया गया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया. पीएम मोदी ने पहले ही कहा था कि वे किसी भी कीमत पर विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे और किसानों के हित में कोई समझौता नहीं करेंगे.
भारत की टैक्स प्रणाली में 2025 का साल ऐतिहासिक साबित हो सकता है. 17 सितंबर को केंद्र सरकार ने नए GST रेट्स जारी किए, जो 22 सितंबर से लागू होंगे. नई दरों में 12% और 28% स्लैब को खत्म कर 5% और 18% स्लैब रखा गया है. इसके अलावा, लक्ज़री और सिन उत्पादों जैसे गुटखा, पान मसाला, सिगरेट, शराब और लग्ज़री कारों पर 40% टैक्स लागू होगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने H-1B वीजा फीस को 1,00,000 अमेरिकी डॉलर करने का ऐलान किया. यह नया नियम केवल नए आवेदकों पर लागू होगा और 21 सितंबर से प्रभावी होगा. इससे अमेरिका में काम करने वाले भारतीय पेशेवरों और कंपनियों पर असर पड़ सकता है. व्हाइट हाउस ने कहा कि यह कदम अमेरिकी नागरिकों को नौकरी देने और कुशल कर्मचारियों को उचित शर्तों पर लाने के लिए लिया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से ये स्पष्ट होगा कि भारत विदेशी दबावों के बावजूद आर्थिक और तकनीकी तौर पर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.
Copyright © 2025 The Samachaar
