Logo

ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी! सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर रेड, AAP बोली, ‘हमें डराया नहीं जा…’

ईडी ने अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के घर और 13 ठिकानों पर छापेमारी की. AAP ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया.

👤 Samachaar Desk 26 Aug 2025 01:04 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (26 अगस्त) को दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत कुल 13 ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई कथित रूप से अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है. ईडी ने दिल्ली-NCR के कई स्थानों पर एक साथ यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज

जैसे ही ईडी की रेड की खबर सामने आई, दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार की “राजनीतिक साजिश” करार दिया. उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास है.

मोदी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने सीधा आरोप लगाया कि मोदी सरकार ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा, “सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और मामला है. ‘आप’ को टारगेट किया जा रहा है क्योंकि हम भ्रष्टाचार और गलत नीतियों के खिलाफ मुखर आवाज उठाते हैं." उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी इन कार्रवाइयों से AAP को डरा नहीं सकती.

आप का रुख – “रेड से नहीं डरेंगे”

आप नेताओं ने साफ किया कि पार्टी इस तरह की छापेमारी से घबराने वाली नहीं है. उनका कहना है कि AAP देशहित में भ्रष्टाचार और गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी, चाहे केंद्र सरकार कितनी भी एजेंसियों का इस्तेमाल क्यों न कर ले.

ईडी की दलील – सिर्फ जांच का हिस्सा

दूसरी ओर, ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई केवल जांच के लिए की जा रही है. एजेंसी ने बताया कि यह सर्च ऑपरेशन मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 की धारा 17 के तहत किया गया. ईडी को शक है कि अस्पताल निर्माण से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट में वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं. एजेंसी पहले भी कई दस्तावेज और सबूत जुटा चुकी है, लेकिन अब नए लिंक तलाशने के लिए यह रेड डाली गई है.

ईडी की इस कार्रवाई ने दिल्ली की राजनीति को गरमा दिया है. जहां आम आदमी पार्टी इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, वहीं ईडी का कहना है कि यह कदम सिर्फ जांच का हिस्सा है. अब देखना होगा कि इस रेड से आगे जांच किस दिशा में बढ़ती है और क्या नए तथ्य सामने आते हैं.