बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बयान और जनसभाएं तेज़ हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार (29 अक्टूबर, 2025) को दरभंगा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.
अमित शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस और लालू यादव की “कंपनी” का बस चलता, तो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटती. उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां इस धारा को बचाकर रखती रहीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया. शाह बोले, “एक वक्त था जब आतंकी देश की भूमि को लहूलुहान कर जाते थे, कोई जवाब नहीं देता था. आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारता है.”
शाह ने मिथिला और बिहार के गौरव को याद करते हुए कहा, “हमने मैथिली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया, मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिया, मखाना बोर्ड बनाया और सीता माता का भव्य मंदिर बन रहा है.” उन्होंने कहा कि 500 साल से रामलला टेंट में थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाकर करोड़ों हिंदुओं का सपना पूरा किया.
गृहमंत्री ने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के समय इस संगठन को खुली छूट थी. “पीएम मोदी ने एक ही रात में पीएफआई पर बैन लगाया और 100 से अधिक ठिकानों पर रेड कर पूरी जमात को जेल में डाल दिया.” उन्होंने कहा, “जब तक भाजपा का एक भी सांसद जिंदा है, तब तक कोई भी पीएफआई वाला जेल से बाहर नहीं आएगा.”
अमित शाह ने जनता से कहा कि मोदी सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है. उन्होंने गिनाया —
हर गरीब परिवार के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज (आयुष्मान भारत योजना)
हर किसान को ₹6,000 सालाना सहायता (पीएम किसान सम्मान निधि)
हर घर को छत और 8 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त अनाज (पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना)
शाह ने कहा कि मोदी जी का संकल्प है — “गरीब का घर, किसान का मान और आतंक पर प्रहार.”