पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. इन दिनों समय अपने इंडिया टूर को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) का दूसरा सीजन भी अब लाइमलाइट में आ गया है. सोशल मीडिया पर इस शो के दूसरे सीजन को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर कब शो वापस आएगा.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, कई महीनों के बाद समय रैना ने अपने लाइव शो “स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड” के दौरान ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दूसरे सीजन का हिंट दिया. यह शो 8 नवंबर, 2025 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित किया गया. इस दौरान समय ने कहा, “शो तो मैं वापस लाऊंगा.” उनके इस कमेंट से फैंस बेहद उत्साहित हो गए और उन्होंने जोरदार चीयर किया.
दरअसल, लंबे समय से फैंस ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे थे. समय का यह बयान फैंस के लिए खुशी की खबर साबित हुआ. सोशल मीडिया पर लोग अपने पसंदीदा कॉमेडियन के इस कमेंट पर खुशी जता रहे हैं और दूसरे सीजन के लिए उत्सुकता व्यक्त कर रहे हैं.
इसके पहले समय ने 26 अक्टूबर, 2025 को अपना 28वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने विकलांग लोगों से माफी मांगी. यह माफी उस विवाद के कारण थी, जो उनके पहले ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के दौरान उनके कुछ कमेंट्स को लेकर हुआ था. समय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बजाय इसे माफी मांगने के लिए समर्पित करना चाहते हैं.
समय के इस कमेंट के बाद क्योर एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी) फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में समय रैना, विपुल गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत जगदीश तंवर द्वारा किए गए कमेंट्स का हवाला दिया गया. इसके बाद समय ने फैंस और प्रभावित लोगों के सामने खुले दिल से माफी मांगी.
समय रैना की यह माफी और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दूसरे सीजन का हिंट फैंस के लिए उत्साह का कारण बन गया है. कॉमेडी और मनोरंजन के फैंस अब इस शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.