बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय कतर में अपने लाइव शो ‘दबंग: द टूर रीलोडेड’ की तैयारियों में व्यस्त हैं. गुरुवार को कतर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए अपनी भावनाओं का इजहार किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सलमान से पूछा कि जब उन्होंने अपने जिम की शुरुआत की थी, तब उनके जिम में किसका फोटो होता था और उनका इंस्पिरेशन कौन था. इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा, "मेरे आने से पहले सिर्फ दो-तीन ही ऐसे शख्स थे जिनमें से सिल्वेस्टर स्टेलोन, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर और धर्मेंद्र जी मेरे इंस्पिरेशन हैं."
सलमान ने आगे कहा, "धर्मेंद्र जी मेरे पिता की तरह हैं. मैं धरम जी से बहुत प्यार करता हूं. वह सबसे अच्छे हैं. मैं बस उम्मीद करता हूं कि वे जल्द ही ठीक होकर वापस आएं." इस पर वहां मौजूद लोग सलमान के साथ तालियां बजाते हुए बोले, "लॉन्ग लिव धरम जी."
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र की हालत पहले से काफी बेहतर है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब वह घर पर आराम कर रहे हैं. उनके परिवार के सदस्य उनकी देखभाल में जुटे हुए हैं और उनका स्वास्थ्य अब धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है.
सलमान खान का यह इमोशनल पल यह दिखाता है कि बॉलीवुड में सीनियर्स और जूनियर्स के बीच कितना गहरा सम्मान और प्यार होता है. धर्मेंद्र जैसे लीजेंड का सलमान पर गहरा प्रभाव रहा है, और उन्होंने इसे शब्दों में व्यक्त किया. यह घटना दर्शाती है कि बॉलीवुड सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, बल्कि यहाँ के कलाकारों के बीच रिश्तों और स्नेह की भी कहानी है.
सलमान खान और धर्मेंद्र की दोस्ती और सम्मान की कहानी फिल्मी दुनिया में हमेशा याद रखी जाएगी. सलमान के इस इमोशनल बयाने ने फैंस का दिल भी छू लिया और धर्मेंद्र की सेहत के लिए सभी ने शुभकामनाएं दी.