Rashmika Mandanna and Vijay Wedding Date : एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा की जोड़ी फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है. दोनों की डेटिंग और सगाई की चर्चा बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर लंबे समय से चल रही है. फैंस हमेशा से ये जानने के लिए उत्सुक थे कि यह कपल शादी कब करेगा. इस समय दोनों ही अपने करियर के शिखर पर हैं और ऐसे में शादी का फैसला उनके लिए सही समय माना जा रहा है.
सगाई के बाद से ही फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि ये जोड़ी शादी के बंधन में कब बंधेगी. अब खबरें आ रही हैं कि कपल 2026 में 26 फरवरी को शादी कर सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी का स्थान राजस्थान के उदयपुर का एक रॉयल पैलेस हो सकता है. हालांकि, अभी तक दोनों कलाकारों की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है, लेकिन अगर यह सच होता है तो यह फैंस के लिए खुशी की बात होगी.
रश्मिका और विजय की कहानी साल 2017 में शुरू हुई थी. उस समय रश्मिका अपने पिछले रिलेशनशिप से बाहर आई थीं. उनकी पहली मुलाकात ‘गीता गोविंदम’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. यह उनका पहला प्रोफेशनल प्रोजेक्ट था, लेकिन इसी दौरान दोनों पर्सनली भी एक-दूसरे के करीब आ गए.
इसके बाद दोनों कई प्रोजेक्ट्स में साथ आए, जैसे कि ‘डियर कॉमरेड’ और अन्य फिल्मों में. इसी दौरान फैंस और मीडिया में अफवाहें फैलने लगीं कि दोनों के बीच रिश्ता गहरा हो रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल की सगाई 3 अक्टूबर को विजय देवरकोंडा के घर संपन्न हुई थी. इस सगाई के बाद से ही फैंस का उत्साह और बढ़ गया है और अब शादी की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं. शादी के लिए तैयारियां और स्थान को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं.
रश्मिका और विजय दोनों ही अपने-अपने करियर में सफल और लोकप्रिय हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी शादी एक भव्य और यादगार समारोह होगी। यह जोड़ी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक बन चुकी है और उनके फैंस अब शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.