दिवंगत बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की संपत्ति को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और कियान ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पिता की करीब 30 हज़ार करोड़ रुपये की संपत्ति में बराबरी का हिस्सा मांगा है. बच्चों का आरोप है कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेव ने वसीयत (Will) में हेरफेर किया है.
12 जून 2025 को संजय कपूर का निधन हार्ट अटैक से हुआ था. उस समय वे अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के साथ रह रहे थे. पहले यह खबर आई कि संजय ने कोई वसीयत नहीं छोड़ी, लेकिन बाद में अचानक प्रिया को एकमात्र लाभार्थी (Beneficiary) बताते हुए वसीयत सामने आ गई. इस पर सवाल खड़े करते हुए संजय की बहन मंदिरा कपूर ने भी कोर्ट का रुख किया.
मंदिरा कपूर ने कहा कि यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि इतने बड़े बिज़नेसमैन की वसीयत की कोई आधिकारिक कॉपी परिवार को नहीं दी गई. उन्होंने कहा, “जरूर इसके पीछे कोई राज छुपा है. संजय हमेशा अपने सभी बच्चों को बराबर प्यार करते थे. ऐसे में यह सोचना मुश्किल है कि उन्होंने वसीयत में समायरा और कियान का नाम ही न लिया हो."
View this post on Instagram
बच्चों से गहरा रिश्ता
मंदिरा ने आगे बताया कि संजय कपूर अपने बच्चों के बेहद करीब थे. उनके पिता जी ने करिश्मा की बेटी समायरा के नाम पर पोलो टूर्नामेंट तक की शुरुआत की थी. वहीं, कियान भी हमेशा अपने पापा के साथ समय बिताते थे. मंदिरा ने कहा, “आज बच्चे जिस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, वह बेहद दुखद है. कम उम्र में पिता को खोना और अब संपत्ति विवाद में उलझना उनके लिए एक इमोशनल जर्नी है."
हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
अब यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट में सुना जाएगा. यहां तय होगा कि संजय कपूर की अपार संपत्ति और सोना कॉम्स्टार में उनके हिस्से पर कानूनी अधिकार किसका होगा.
संजय कपूर की वसीयत पर छिड़ी यह जंग अब सिर्फ कानूनी नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्तों की कसौटी भी बन चुकी है. क्या करिश्मा कपूर के बच्चों को उनका हक मिलेगा या वसीयत में नामित प्रिया सचदेव को संपूर्ण संपत्ति मिलेगी? यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
➤