मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कॉमेडी नहीं बल्कि एक आपराधिक मामला है. कुछ समय पहले ही उनके कैफे पर हमले की खबर ने मीडिया का ध्यान खींचा था और अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें कपिल से धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है.
मुंबई क्राइम ब्रांच की सक्रियता से इस केस में बड़ी प्रगति हुई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी का नाम दिलीप चौधरी है और वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, कपिल शर्मा को 22 और 23 सितंबर को लगातार धमकी भरे कॉल्स आए. आरोपी ने सिर्फ कॉल ही नहीं किए बल्कि डराने के लिए आपत्तिजनक वीडियो भी भेजे. उसने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ से जुड़ा हुआ बताया और इन्हीं के नाम पर रंगदारी की मांग की.
हालांकि, पुलिस अभी इस बात की पुष्टि करने में जुटी है कि दिलीप का वास्तव में किसी गैंगस्टर से कोई संबंध है या फिर यह सिर्फ एक डराने की रणनीति थी.
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने कपिल शर्मा को लगभग 7 बार कॉल किया और अलग-अलग नंबरों से धमकियां दीं. उसने कपिल से सीधे 1 करोड़ रुपये की मांग की. इन कॉल्स और वीडियो मैसेजेस के आधार पर कपिल शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
क्राइम ब्रांच ने लोकेशन ट्रैकिंग और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दिलीप चौधरी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया और उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया. उसे एस्प्लनेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि जिन गैंगस्टर्स के नाम दिलीप ने लिए, वे पहले से ही सुर्खियों में रह चुके हैं. कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने ली थी.
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दिलीप ने इसी चर्चा का फायदा उठाकर कपिल शर्मा को डराने की कोशिश की हो, ताकि रंगदारी वसूली जा सके.
फिलहाल मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आरोपी का सच में किसी अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से संबंध है या यह सिर्फ एक अकेला शातिर व्यक्ति है जो गैंगस्टर का नाम लेकर वसूली करना चाहता था.
Copyright © 2025 The Samachaar
