जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई के घाटकोपर में आयोजित एक भव्य दही हांडी कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने शिरकत की. इस दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसमें वे दही हांडी फोड़ने के साथ-साथ "भारत माता की जय" के नारे लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
जहां कई लोग जाह्नवी के इस अंदाज की तारीफ कर रहे थे, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने वीडियो का कुछ हिस्सा काटकर मीम्स बनाए और इसे मजाक का विषय बना दिया.
जाह्नवी कपूर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर पूरा वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “अगर उस समय ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलती तो समस्या और बोला तो वीडियो काटकर मीम बना दिया. लेकिन मैं सिर्फ जन्माष्टमी पर ही नहीं, बल्कि रोज ‘भारत माता की जय’ कहूंगी” उनके इस जवाब को उनके फैंस ने खूब सराहा.

इवेंट के दौरान बीजेपी सांसद राम कदम भी मंच पर मौजूद थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले राम कदम "भारत माता की जय" का नारा लगाते हैं और जाह्नवी उसके बाद वही दोहराती हैं. यही क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होकर विवाद का कारण बनी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और यह 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
