साल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था, और अब इसका सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन और गौतमी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
‘दे दे प्यार दे 2’ की कहानी एक एनआरआई इनवेस्टर आशीष मेहरा (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपनी आधी उम्र की लड़की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार हो जाता है. उम्र के अंतर और पारिवारिक रिश्तों के बीच यह फिल्म प्यार, इमोशन और हंसी का एक सुंदर मेल पेश करती है.
फिल्म क्रिटिक कुलदीप गढ़वी ने अपने इंस्टाग्राम रिव्यू में ‘दे दे प्यार दे 2’ को “एक रोलर कोस्टर राइड” बताया है. उन्होंने कहा कि फिल्म मॉडर्न लव, मैडनेस, लाफ्टर और सेकंड चांस को नए अंदाज़ में पेश करती है. इस बार कहानी में ज़्यादा इमोशन्स, डेप्थ और किरदारों के बीच मजबूत केमिस्ट्री देखने को मिलती है.
गढ़वी ने खास तौर पर अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की एक्टिंग की तारीफ की है.अजय देवगन ने अपने चार्म और कॉमिक टाइमिंग से एक बार फिर साबित किया कि वे कितने नैचुरल एक्टर हैं. रकुल प्रीत सिंह इस बार और भी परिपक्व और इमोशनल नजर आई हैं. वहीं आर माधवन ने फिल्म में अपनी सादगी और गहराई से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने जावेद जाफ़री के प्रदर्शन की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनका ह्यूमर फिल्म को और मजेदार बनाता है.
अगर आप रिश्तों में प्यार, कन्फ्यूजन और हंसी-खुशी का मिक्स देखना पसंद करते हैं, तो ‘दे दे प्यार दे 2’ आपके लिए परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर साबित होगी. हल्के-फुल्के ह्यूमर और इमोशनल टच के साथ यह फिल्म दर्शकों को फिर से रिलेशनशिप की रियलिटी पर सोचने पर मजबूर करती है.