रेखा का नाम जब भी लिया जाता है, तो आंखों के सामने एक खूबसूरत, बेबाक और बेमिसाल अदाकारा की छवि उभरती है. एक ऐसी एक्ट्रेस जो 70 और 80 के दशक में सिर्फ अपने अभिनय से ही नहीं, बल्कि अपने क्लासिक स्टाइल, ग्लैमर और गहराई भरे व्यक्तित्व से भी लाखों दिलों पर राज करती रहीं.
तेलुगु सिनेमा से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली रेखा ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा फिल्म ‘सावन भादो’ से और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन जितनी चर्चित उनकी प्रोफेशनल लाइफ रही, उतनी ही रहस्यमयी रही उनकी पर्सनल लाइफ.
रेखा की पर्सनल लाइफ हमेशा से गॉसिप कॉलम्स का पसंदीदा विषय रही है. उनके और अमिताभ बच्चन के रिश्ते को लेकर अब तक कई कहानियां कही-सुनी जा चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दौर ऐसा भी था जब रेखा का नाम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान से भी जुड़ चुका था?
जी हां, ये कोई अफवाह भर नहीं थी.1980 के दशक में कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस 'अनएक्सपेक्टेड' रिलेशनशिप की चर्चा जोरों पर थी.
1985 में मशहूर फिल्म मैगजीन ‘Star Report’ ने एक चौंकाने वाली खबर प्रकाशित की थी, जिसमें दावा किया गया कि रेखा और इमरान खान एक-दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं. रिपोर्ट में ये तक लिखा गया कि रेखा की मां पुष्पावली चाहती थीं कि दोनों की शादी हो जाए.
इतना ही नहीं, खबरों के मुताबिक रेखा की मां ने दिल्ली में एक ज्योतिष से मिलकर दोनों की कुंडली तक मिलवाई थी, ताकि यह तय किया जा सके कि इमरान उनकी बेटी के लिए आदर्श जीवनसाथी हैं या नहीं.
इस रहस्यमयी रिश्ते को लेकर चर्चा तब और तेज हो गई, जब रेखा और इमरान खान को कई बार एक-दूसरे के साथ बीच पर टहलते, पार्टीज में और यहां तक कि फिल्म सेट्स पर भी साथ देखा गया. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त नहीं थे, बल्कि एक-दूसरे के काफी करीब आ चुके थे.
हालांकि, आज तक रेखा और इमरान खान में से किसी ने भी इन अफवाहों पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया. न इकरार, न इनकार- दोनों की चुप्पी ने इस कहानी को और भी रहस्यमय बना दिया है. शायद यही वजह है कि यह किस्सा दशकों बाद भी लोगों की उत्सुकता बनाए हुए है.
Copyright © 2025 The Samachaar
