Logo

परेश रावल की फिल्मों की झड़ी! हंसी और हॉरर से भरपूर लाइनअप देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

परेश रावल की आने वाली फिल्मों में थामा, वेलकम टू द जंगल, भूत बंगला और हेरा फेरी 3 शामिल हैं. कॉमेडी और हॉरर से भरपूर ये फिल्में आने वाले सालों में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.

👤 Samachaar Desk 27 Sep 2025 08:38 PM

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. "हेरा फेरी" सीरीज के बाबूराव गणपतराव आप्टे से लेकर गंभीर किरदारों तक, उन्होंने लोगों को हमेशा प्रभावित किया है. हाल ही में वे ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में नजर आए थे और अब उनके पास कई बड़ी और दिलचस्प फिल्में लाइनअप में हैं. खास बात ये है कि इनमें से कई फिल्मों में वो अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

दिवाली पर आएगी ‘थामा’ – हॉरर और लव स्टोरी का अनोखा मेल

परेश रावल जल्द ही ‘थामा’ में दिखाई देंगे, जो मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी और इसमें रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. आदित्य सरपोटदार द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक हॉरर लव स्टोरी है, जिसमें परेश रावल का अहम और मज़ेदार किरदार देखने को मिलेगा.

‘वेलकम टू द जंगल’ – हंसी से भरपूर मल्टीस्टारर एडवेंचर

‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त ‘वेलकम टू द जंगल’ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. पहले 2025 में आने वाली इस फिल्म की रिलीज अब मार्च–अप्रैल 2026 तय की गई है. अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे शामिल हैं. वहीं रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज़ और दिशा पटानी भी इसका हिस्सा होंगी. इस बड़े स्टारकास्ट में परेश रावल अपनी कॉमिक टाइमिंग से चार चांद लगाने वाले हैं.

प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ – हंसी और डर का डबल डोज़

परेश रावल और अक्षय कुमार की जोड़ी ‘भूत बंगला’ में भी धमाल मचाएगी. मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन द्वारा बनाई गई यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में वामिका गब्बी, तब्बू और राजपाल यादव भी नजर आएंगे. यह फिल्म कॉमेडी और डर का ऐसा मिश्रण होगी, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी.

‘हेरा फेरी 3’ – बाबूराव की वापसी का इंतजार

परेश रावल की सबसे चर्चित और प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है ‘हेरा फेरी 3’. इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जबरदस्त तिकड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी. प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 2026 के दूसरे हिस्से या 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.