सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है, और जैसे-जैसे अंत नजदीक आ रहा है, शो में ड्रामा और ट्विस्ट भी बढ़ते जा रहे हैं. इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया — शो से बसीर अली और नेहल चुडासमा दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
बसीर अली और नेहल चुडासमा को शुरुआत से ही शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स माना जा रहा था. दोनों ने अपने गेम और पर्सनैलिटी से दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बनाई थी. लेकिन अचानक एविक्शन ने फैंस को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने लिखा कि “इतने एंटरटेनिंग खिलाड़ी को एक साथ बाहर करना बिल्कुल भी सही नहीं.”
शो से बाहर आने के तुरंत बाद नेहल और बसीर ने जो कदम उठाया, उसने सबको चौंका दिया. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. शो के अंदर दोनों के बीच की लव केमिस्ट्री चर्चा में थी, लेकिन अब लगता है वो रिश्ता सिर्फ गेम तक ही सीमित था. फैंस ने कहा कि शायद उनका “लव एंगल” सिर्फ गेम स्ट्रैटेजी का हिस्सा था, ना कि रियल फीलिंग्स.
‘बिग बॉस 19’ के घर में अब मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है. शो में अब ये कंटेस्टेंट बचे हैं, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, शहबाज बदेशा और मालती चाहर. हर कोई अब फिनाले में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है, और घर के अंदर माहौल पहले से ज्यादा तनावपूर्ण और ड्रामेटिक हो गया है.
‘बिग बॉस 19’ के आगे आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को नई लड़ाइयां, गठबंधन और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे. बसीर और नेहल का बाहर जाना भले ही फैंस के लिए झटका हो, लेकिन फिनाले की रेस अब और भी दिलचस्प हो गई है.
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में हुआ डबल एविक्शन! बसीर अली और नेहल चुडासमा शो से बाहर — बाहर आते ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया. जानें पूरी कहानी.