दिल्ली में लगभग 18 साल बाद इंटर-स्टेट बस सेवा की वापसी हो गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बड़ौत तक चलने वाली नई एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। यह सेवा दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी, कश्मीरी गेट से शुरू होकर बड़ौत तक जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डिजिटल टिकटिंग के लिए "चलो" मोबाइल एप और आधुनिक ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) भी लॉन्च किया।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और केनरा बैंक के बीच पूरे नेटवर्क में AFCS लागू करने के लिए समझौता हुआ। बस कंडक्टरों को ई-टिकट जारी करने के लिए पीओसी मशीनें भी दी गईं, जिससे अब यात्रियों को टिकटिंग का अनुभव और आसान व कैशलेस मिलेगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले समय में और भी रूट्स पर इंटर-स्टेट एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। खासकर धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर निजी बसें इतने सालों से दिल्ली में चल रही थीं, तो सरकारी बसों को क्यों नहीं चलना चाहिए? अब हमारी बसें भी यात्रियों को बेहतर सेवा देंगी।
इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इस सेवा को यात्रियों के लिए बड़ी राहत बताया।
बस सेवा का रूट और टाइमिंग
नई दिल्ली से बड़ौत जाने वाली यह एसी इलेक्ट्रिक बस कश्मीरी गेट से चलेगी और रास्ते में खजूरी खास, भजनपुरा, लोनी बॉर्डर, बागपत और सरूरपुर जैसे स्टॉपेज से होकर गुजरेगी।
दिल्ली से बड़ौत जाने वाली बसें – सुबह 4:50, 5:20 और 5:50 बजे, शाम को 5:00, 5:30 और 6:00 बजे।
बड़ौत से दिल्ली आने वाली बसें – सुबह 7:00, 7:30 और 8:00 बजे, शाम को 7:30, 8:00 और 8:30 बजे।
यह नई सुविधा न केवल दिल्ली और यूपी के बीच यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाएगी, बल्कि इलेक्ट्रिक बसों की वजह से पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगी। लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई यह सेवा यात्रियों को आराम, सुविधा और आधुनिक तकनीक से जुड़ा अनुभव देगी।
Copyright © 2025 The Samachaar
