23 अगस्त 2025 का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास है क्योंकि आज कन्या अमावस्या और शनि अमावस्या का संयोग बन रहा है. यह दिन आत्ममंथन, दान-पुण्य और नई शुरुआत के लिए शुभ माना जा रहा है. कन्या राशि में चंद्रमा का प्रभाव जीवनशैली और अनुशासन सुधारने का मौका देता है, जबकि शनि अमावस्या मन के शुद्धिकरण और पितृ तर्पण के लिए श्रेष्ठ मानी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आपका आज का राशिफल.
आज का दिन आत्मअनुशासन और नई शुरुआत का है. कार्यक्षेत्र में छोटे-छोटे विवरण पर ध्यान देंगे. खर्च नियंत्रित रखें और स्वास्थ्य पर ध्यान दें. तिल और तेल का दान करना शुभ होगा.
आज आपकी रचनात्मकता निखरेगी. कला और नए विचारों की ओर आकर्षण रहेगा. आर्थिक लाभ धीरे-धीरे होगा. शाम को शिव-शनि पूजन से लाभ मिलेगा.
आज आपका ध्यान घरेलू जीवन और परिवार पर रहेगा. आर्थिक खर्च बढ़ सकते हैं. मानसिक तनाव से बचें और शनि देव की पूजा करें.
आज आपके विचार आपका हथियार बनेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको अपने विचारों की मदद से सम्मान मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, गले का ध्यान रखें.
आज आत्ममंथन और वित्तीय योजना का दिन है. मेहनत का फल मिलेगा और आर्थिक स्थिति सुधरेगी. आज सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ होगा.
कन्या राशि में अमावस्या बन रही है, जिससे नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. धीरे-धीरे आर्थिक लाभ होगा. शाम को शिव-शनि पूजा विशेष फल देगी.
आज का दिन आत्मनिरीक्षण का दिन है. काम धीरे-धीरे पूरे होंगे. रिश्तों में भावनात्मक दूरी आ सकती है. दुर्गा पूजन करना शुभ रहेगा.
आपको मित्रों और नेटवर्किंग से लाभ मिल सकता है. आर्थिक सुधार होगा और परिवार में उत्साह रहेगा. तिल का दान शुभ है.
करियर और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रमोशन मिल सकता है और आय बढ़ेगी. पीपल पर जल चढ़ाना लाभकारी है.
आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा. शिक्षा और अध्यात्म की ओर आकर्षण बढ़ेगा. आर्थिक मामलों में लाभ होगा. शनि स्तोत्र का पाठ करें.
आज आत्ममंथन और परिवर्तन का दिन है. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिलेगी. निवेश सोच-समझकर करें. भगवान शिव का अभिषेक करना शुभ रहेगा.
रिश्तों और साझेदारी पर फोकस रहेगा. सहयोग से सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी. शिव चालीसा पढ़ना लाभकारी होगा.
कुल मिलाकर, आज का दिन आत्मचिंतन, आध्यात्मिक साधना और जीवनशैली सुधारने के लिए बेहद खास है. मन के शुद्धिकरण और पितृ तर्पण से विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होगा.